लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून से पहले जून की गर्मी बढ़ने लगी है। दो दिन की राहत देने वाली हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी हवा का असर तेज होते ही तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया, ये सामान्य से लगभग 5 डिग्री कम था। आज बुधवार को भी मौसम सामान्य है, धूप के साथ ही बादलों की आवाजाही लगी है। कहीं-कहीं हल्की बौछार भी पड़ सकती है, संभावना है कि तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूर्व से पश्चिम तक कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। उत्तर पश्चिम क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
5 जून के बाद यूपी में बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ने की संभावना है, इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो सकता है, गर्म पछुआ हवा से यूपी तपने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जैसे ही पछुआ हवा सक्रिय होगी अधिकतम तापमान में जोरदार उछाल आएगा और 9 जून तक यह 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।अगले हफ्ते से यूपी में लू और झुलसाती धूप का दौर शुरू हो सकता है।
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में मानसून से पहले की बारिश ने फिलहाल लोगों को राहत दी है। न नौतपा की तपिश, न ही लू की लहर, मौसम में नरमी है, लेकिन यह राहत कुछ समय के लिए है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक कहीं-कहीं बारिश और ठंडी हवाओं का यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद गर्मी एक बार फिर पूरे जोर पर लौटेगी।
-साभार सहित
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026