मॉरीशस के सांसद ने राम मंदिर बनने पर कहा, सिर्फ PM मोदी ही ये कर सकते थे

INTERNATIONAL

मॉरीशस के सांसद महेंद गंगा प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि सिर्फ PM मोदी ही अयोध्या को फिर से दुनिया के सामने ला सकते थे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। मैं और मॉरीशस में रह रहे हिंदू धर्म के लोग आज इस बात से बेहद खुश हैं कि भगवान राम का मंदिर अब वहां है, जो वो पैदा हुए थे।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक गंगा प्रसाद ने कहा, अयोध्या में जिस तरह से मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसे देखकर हम सबको PM मोदी पर गर्व है। उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही हर सेक्टर में तेजी से विकास हुआ है। आज स्कूल-कॉलेज से निकल रहे बच्चे नए भारत को दर्शा रहे हैं। मैं भारत में नई शिक्षा नीति के लिए भी PM मोदी को बधाई देना चाहता हूं।

मॉरीशस के सांसद बोले, मोदी करिश्माई नेता, भारत का भविष्य उज्ज्वल

मॉरीशस के सांसद गंगा प्रसाद इस वक्त भारत में हैं। PM मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- वे एक करिश्माई नेता हैं। उनका काम करने का तरीका बेहद अनोखा है और इसके जरिए उन्होंने भारत, भारत की नियति और छवि सबको बदल दिया है। आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है और इसका श्रेय PM मोदी को ही जाता है।

गंगा प्रसाद ने कहा, मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। अब दुनिया के कई देश भारत से दोस्ती करना चाहते हैं। भारत-मॉरीशस रिश्तों पर बात करते हुए सांसद ने कहा- मॉरीशियाई लोगों के भारत के साथ हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। PM मोदी के कार्यकाल में ये संबंध और मजबूत हुई। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहूंगा। मोदी है तो मुमकिन है।

7 दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक अभिषेक समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों तक चलेगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh