यदि राष्‍ट्र को बचाना है तो हमें फ‍िर से बीजेपी को जिताना होगा: अपर्णा यादव

UP Election 2022 यदि राष्‍ट्र को बचाना है तो हमें फ‍िर से बीजेपी को जिताना होगा: अपर्णा यादव

Election POLITICS REGIONAL

समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वालीं अपर्णा यादव रविवार को लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंची। इस मौके पर उन्‍होंने पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए कहा क‍ि मैंने राष्ट्रवाद के चलते बीजेपी को चुना है। अच्छे विचार कभी मरते नहीं हैं। बीजेपी ने देश को बचाया है। उन्‍होंने कहा क‍ि अगर आज राष्‍ट्र को बचाना है तो हमें एक बार फ‍िर बीजेपी को जिताना होगा। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि जब वह अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने गई थीं तो उन्‍होंने विजयी भव कहा।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।