आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्यप्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज शुक्रवार को गोवर्धन स्टेशन पर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा अनियमित यात्रा बिना बुक लगेज गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई जांच के दौरान 146 बिना टिकट यात्रियों से रु-57,930/-अनाधिकृत यात्रा करने वाले 45 यात्रियों से रु. 18,380/ तथा गंदगी फेलाने वाले 8 यात्रियों से रु,900/सहित कुल 199 यात्रियों से रु.-77,210/ का जुर्माना वसूल किया गया
गोवर्धन स्टेशन पर जांच में भूलेश पांडे डीसीआई दीपक गुप्ता डीसीआई एलआर मीना डीसी टी आई रघुवर दयाल सीटीआई अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे।
जन संपर्कअधिकारी कु प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए।
रिपोर्ट- राजकुमार मीना
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025