लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजधानी लखनऊ से राजाजीपुरम वार्ड (Rajajipuram Ward ) के पूर्व पार्षद व वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित (Atul Dixit) का एक वीडियो कल से वायरल है। इस वीडियो में बीजेपी (BJP) नेता एक पत्रकार से गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में उत्तेजित होकर पत्रकार की पत्नी ने बीजेपी (BJP) नेता को थप्पड़ जड़ दिया।
भारतीय जनता पार्टी के राजधानी लखनऊ से राजाजीपुरम वार्ड के पूर्व पार्षद व वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित का एक वीडियो कल से वायरल है। इस वीडियो में बीजेपी नेता एक पत्रकार से गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। pic.twitter.com/hLRQRFl3ST
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 18, 2023
बता दें कि यह मामला राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के E ब्लॉक स्थित एक गली का बताया जा रहा है, जहां पर अतुल दीक्षित (Atul Dixit) की बीचों-बीच गाड़ी खड़ी होने पर पत्रकार ने हॉर्न दिया। जिस पर काफी देर तक हॉर्न देने के बावजूद गाड़ी रास्ते से न हटाने पर जब पत्रकार ने गाड़ी के करीब जाकर शीशा खटखटाकर गाड़ी हटाने की बात कही तो बीजेपी नेता ने पत्रकार को गालियां दे दी।
इसके बाद विवाद लगभग 20 मिनट तक चलता रहा, जिसके बाद बीजेपी नेता अतुल दीक्षित (Atul Dixit) गाड़ी से उतरकर उत्तेजित होकर पत्रकार को मारने भी दौड़े तो वहीं गालियों की झड़ी भी लगा दी। इस दौरान आरोप है कि अतुल दीक्षित (Atul Dixit) ने पत्रकार की पत्नी के साथ भी गाली गलौज की, जिसके बाद महिला ने उन पर हाथ छोड़ दिया। इस दौरान पत्रकार सहित आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शराब के नशे में बीजेपी नेता
इस मामले में अतुल दीक्षित (Atul Dixit) कैंसर पीड़ित मरीज को देखने जाने की बात कर रहे थे। हालांकि जिस मोहल्ले में गाड़ी खड़ी थी वहां पर स्थित अस्पताल में जब पत्रकार ने डॉक्टर से बात की तो पता चला कि कैंसर पीड़ित कोई व्यक्ति यहां भर्ती नहीं है, हालांकि एक शख्स डेंगू से पीड़ित है, जिसको देखने के लिए बीजेपी नेता पहुंचे थे। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार बीजेपी नेता अतुल दीक्षित (Atul Dixit) शराब के नशे में धुत थे। मामले में पत्रकार ने सआदतगंज थाने (Saadatganj police station) में तहरीर दी है, जिस पर फिलहाल अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
इस घटना पर अतुल दीक्षित (Atul Dixit) ने कहा कि उनके साथ जो शख्स मौजूद था उसको बोन और ब्लड में कैंसर है जिसका आखिरी स्टेज चल रहा है। डॉक्टर द्वारा ये जानकारी मिलने पर वह काफी ज्यादा परेशान थे। डॉक्टर ने उनको लोहिया या पीजीआई में एडमिट करने की सलाह दी थी। हालांकि विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के कारण कल वह एडमिट नहीं कर पाए और इन्हीं सब चीजों में वह परेशान थे। साथ ही जिस गली पर यह विवाद हुआ वह गाली काफी सकरी थी और आगे गाड़ियां खड़ी थी इस कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहे थे और इसी बीच में यह विवाद हुआ। उनका कहना है जिस दौरान रास्ते से गाड़ी हटाने की बात हुई वह तब अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश कर रहे थे पर गली में और गाड़ियां होने के कारण और पतली गली होने के कारण गाड़ी नहीं लग पाई थी।
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025