लखनऊ। अगर नौकरी के तलाश में है तो आप के लिए सुनहरा मौका है। अलीगंज में 30 जून को एक बड़ा रोजगार मेला (Employment Fair) आयोजित किया जाएगा। यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस मेले में 28 प्रमुख कंपनियां विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
यह मेला उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर होगा जो नौकरी की तलाश में हैं। इस मेले में भाग लेने से उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों से सीधे संपर्क करने का मौका मिलेगा। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है और उन्हें उचित नौकरी पाने में मदद करना है। यह उन्हें अपने करियर को एक नई दिशा देने में मदद करेगा।
इन बातों का रखे ध्यान
इस मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर सही तरीके से भरना और सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा, इससे उम्मीदवारों को इस मेले में भाग लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि मेले में 28 प्रमुख कंपनियां होगी जो 4473 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी।
यहां लगेगा रोजगार मेला
जो भी अभ्यर्थी रोजगार मेले (Employment Fair) में शामिल होना चाहते है, उन्हे 30 जून 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ )Government Industrial Training Institute Aliganj, Lucknow) पहुंच जाए।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026