लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुँच चुका है, जिसकी वजह से यहां प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी आयोजित नहीं हो पा रहा है।
अखिलेश यादव ने लिखा कि मैच रद्द होने या स्थगित होने की असली वजह कोहरा या फॉग नहीं, बल्कि स्मॉग है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति राजधानी की बिगड़ती पर्यावरणीय हालत को उजागर करती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए जिन पार्कों का निर्माण समाजवादी सरकार के दौरान कराया गया था, वहां अब इंवेटबाजी कर उन्हें बर्बाद करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने इसे पर्यावरण के प्रति घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि भाजपा को न इंसान की चिंता है और न ही पर्यावरण की।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब लखनऊ में रहने वालों को भी मुँह ढककर निकलने की नौबत आ गई है। उन्होंने सरकार से राजधानी के प्रदूषण पर गंभीरता से ध्यान देने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026