Mathura, Uttar Pradesh, India. किसी की नजर कान्हा की नगरी को लग गई हैं। जनपद में अपराधों की बाढ सी आ गई है। शनिवार को दो साधुओं की मौत के बाद रविवार की सुबह भी मनहूस साबित हुई। थाना मांट क्षेत्र में गांव पिपरौली के युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जबकि युवती का शव पेड़ के नजदीक पड़ा मिला। युवती के गले पर चोट के निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या हुई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तनाव के बाद फ्लैग मार्च
युवक और युवती के परिजन पूरे घटनाक्रम पर बोलने को कोई तैयार नहीं है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोहरी हत्या से गांव में सनसनी फैली हुई है। हालात को देखते हुए अहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
प्रेम प्रसंग चल रहा था
एसपी देहात ने बताया कि 19 वर्षीय पंकज पुत्र चंद्रपाल तथा 18 वर्षीय युवती की मौत कैसे हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, गांव में युवक-युवती के शव मिलने के बाद तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग ऑनर किलिंग की भी आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार युवक-युवती एक ही बिरादरी के थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतकों के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्या कहना है पुलिस का
ज्योति पुत्री इंद्रपाल पुजारी का भी शव मिला है। हैंगिग है प्रथम दृष्टया लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। साड़ी के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी किन कारणों से घटना हुई। ऑनर किलिंग या दूसरी किसी वजह पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
-श्रीशचंद्र, एसपी देहात
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024