shrikant sharma

घर-घर दस्तक दे रहे यूपी के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा और कह रहे ये बात

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा प्रदेशभर में भ्रमण कर विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की बजाये उनके दरवाजे पर दस्तक दें, उनके घर जाएं, उपभोक्ताओं का विश्वास जीतें और संवाद स्थापित करें कि वह सस्ती और 24 घंटे की निर्बाध विद्युत बिजली के लिए बिल जमा करें।

रविवार को मथुरा की नटवन नगर कॉलोनी में अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उपभोक्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी। उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया और बिल जमा करने को कहा।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उन्हें खस्ताहाल विद्युत व्यवस्था मिली थी। उसे पटरी पर लाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सबसे पहले लाइनलॉस को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के प्रयास के कई जगह अच्छी सफलता मिल रही है। जनपद में तीन महीने के बकायेदारों से कड़ाई नहीं बरतने को कहा गया है। ऐसे बकायेदारों को घर घर जाकर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उनके संयोजन विच्छेदित न किये जाएं।


महीने के पहले और तीसरे शनिवार और रविवार को प्रत्येक उपखण्ड पर विद्युत समाधान महाकुंभ योजना का आयोजन होगा। समाधान दिवस में उन उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा जो बिल में गड़बड़ी के कारण अपने बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। कृष्णा नगर में लगाये गये शिविर में पहुंची महिला उपभोक्ता ने बताया कि उनका दो महीने का बिल 2627 रूपये आया है। पहले दो महीने का अभी जमा नहीं हुआ है। इतना बिल कैसे आ रहा है कोई बताने को तैयार नहीं है जबकि वह पहले से कम बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जबकि बिल 700 से 800 रुपये आता था।