कानपुर। यूपी के कानपुर जिले से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सरताज नाम के मुस्लिम युवक ने ‘सोनू’ बनकर ब्राह्मण युवती से पहले दोस्ती की। फिर धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक शोषण किया।
युवती के मुताबिक एक साल पहले सोनू नाम के युवक ने फोन पर उससे संपर्क किया और प्रेमजाल में फंसाया। बाद में वह युवक सरताज निकला, जो मुस्लिम समुदाय से है। 25 वर्षीय युवती ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। युवक ने उससे शादी का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने अपना असली नाम सरताज बताया।
बताया जा रहा है कि जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने कुछ ऐसी शर्त रखी। जिसे सुनने के बाद उसकी दुनिया ही उजड़ गई। युवक ने कहा कि “अपने हाथ से ‘ॐ’ का टैटू हटाकर मुस्लिम बनो, तभी निकाह करूंगा। युवती ने जैसे तैसे करके खुद को संभाला और बजरंग दल के पूर्व नेता कृष्णा तिवारी के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची।
युवती ने थाने में लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की चेतावनी दी। पुलिस ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी सोनू उर्फ सरताज की तलाश शुरू कर दी है।
एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी बाबूपुरवा का रहने वाला है।
-साभार सहित
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025