राजधानी में ध्वनि प्रदूषण चरम पर, हटने चाहिए लाउडस्पीकर: आदेश गुप्ता

राजधानी में ध्वनि प्रदूषण चरम पर, हटने चाहिए लाउडस्पीकर: आदेश गुप्ता

POLITICS


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटने चाहिए क्योंकि राजधानी में ध्वनि प्रदूषण अपने चरम पर है.
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदेश गुप्ता ने कहा, “हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं. यहां तक कि बॉम्बे हाई कोर्ट भी कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है.”
“दिल्ली में ध्वनि प्रदूषणबहुत ज़्यादा है.कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का फ़ैसला लिया है और जनता ने इसका स्वागत किया है. छात्रों और बीमारियों से ग्रसित लोगों को इससे काफ़ी परेशानी होती है.”
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की बात की थी और राज्य में अब तक कई लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.
वहीं, मुंबई में भी लाउडस्पीकर को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर हटाने के लिए 4 मई तक का अल्टीमेटम दिया है.
-एजेंसियां