भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बनी आगामी रणनीति
लाभार्थी मतदाताओं के साथ सी ग्रेड वोटर से करें संपर्क संतोष सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पार्टी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने का संकल्प लिया गया।
बैठक के प्रमुख संतोष सिंह ने कहा आजादी के अमृत काल में हमारी यह जीत 2047 के विकसित भारत की नींव रखने वाली होगी। बैठक में समिति के सभी विभागों के प्रमुख सह प्रमुखों के साथ पार्टी नेतृत्व ने चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
संतोष सिंह ने कहा पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए, उसके बाद जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा यह चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने के लिए है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए है। सशक्त समाज खड़ा करने के लिए है । चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयों को समझाते हुए कहा 40 दिन में चुनाव संपन्न होने हैं। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है।
बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा, रैली और रोड शो की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा, रेडियो सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अतिथि संतोष सिंह ने कहा अब समय कम है बूथ मैनेजमेंट को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख कार्यों पर भी चर्चा हुई।
इनकी रही सहभागिता
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, नागेंद्र सिकरवार ,बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख हेमेंद्र शर्मा, अवधेश रावत, सुरेंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, वीरेंद्र अग्रवाल, , प्रदीप चौहान राकेश मिश्रा, अनिल चौधरी, नागेंद्र सिकरवार, अवधेश रावत गौरव आर्य, राहुल चौधरी, गौरव राजावत, विकास गुप्ता अशोक पिपल, विजय सामा, अजय अवागढ़, मनीष गौतम, मनोज राघव, हर्षवर्धन , कुलभूषण गुप्ता, शशि भूषण सक्सेना, ब्रज क्षेत्र पदाधिकारी, विभाग संयोजक, विस्तारक सहित जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025