शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहा गुरुवार, 3.33 लाख करोड़ का फायदा

BUSINESS

विदेशी निवेशकों का भरोसा भारत पर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है. इस तेजी की वजह से बीएसई लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप एक दिन 3.33 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया.

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. वित्तवर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जोरदार छंलाग लगाई. बाजार की इस तेजी में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.33 लाख करोड़ रुपए का उछाल दर्ज किया गया.

गुरुवार के कारोबारी सत्र में बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. बाजार बंद होने के समय बीएसई का सेंसेक्स 655.04 अंक चढ़कर 73,651.35 अंक पर बंद हुआ तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 203.20 अंकों की तेज बढ़त के साथ 22,326.90 अंक पर बंद हुआ है.

अमेरिकन रेटिंग एजेंसी मार्गेन स्टेनली का संकेत

दरअसल दिग्गज अमेरिकन रेटिंग एजेंसी मार्गेन स्टेनली ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है. मार्गेन स्टेनली ने वित्तवर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया. सुबह इस खबर का असर भारतीय बाजार पर दिखना शुरू हो गया. इसके अलावा अमेरिका के वॉल स्ट्रीट डाउ जोन्स और एसएंडपी में तेजी पर बंद हुआ. अमेरिका की ओर से आई इन दो खबरों का असर भारतीय बाजार पर दिखा. गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सुबह से ही तेजी पर रहा.

बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी

बाजार की आज की तेजी में बैक निफ्टी ओर निफ्टी पीएसयू बैंक में जोरदार तेजी रही. बैंकिंग इंडेक्स की तेजी में आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर रहे. वहीं बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी तेजी देखने को मिली. बाजार के जानकारों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बढ़त और उम्मीद के साथ बंद हुआ, हालांकि, कारोबार समाप्ति से पहले कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन खुदरा निवेशकों की खरीदारी से बाजार में बढ़त कायम रही. दोपहर के समय एक बार सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी पर पहुंच चुका था.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh