Agra Crime News: लोहामंडी सर्राफ लूट का हुआ खुलासा, मुठभेढ़ बदमाश को लगी गोली – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

लोहामंडी सर्राफ लूट का हुआ खुलासा, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

Crime

 

पे्रसवार्ता- डीसीपी विकास कुमार, डीसीपी क्राइम सत्यनारायण लोहामंडी लूटकांड की प्रेसकॉन्फ्रेस करते हुए।

  • बल्देवगंज में दिन-दहाड़े लूट के बाद फायरिंग करने वाले बदमाश निकले दिल्ली के
  • बदमाशों के साथ लूट का माल खरीदने वाले गाजियाबाद के सुनार को भी किया गिरफ्तार

आगरा। लोहामंडी भरे बाजार में हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी से शनिवार सुबह पुलिस मुठभेढ़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया और लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी पकड़ा है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, मैग्जीन और लूट की चेन बरामद की है। तीन बदमाशों के गैंग ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्जनभर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। लूट में शामिल एक बदमाश की आगरा में रिश्तेदारी है। वह दो साल पहले आगरा में किराये पर रहता था। उसके कहने पर ही गैंग आगरा में लूट करने आया था।

गौरतलब है कि थाना लोहामंडी के बल्देवगंज सर्राफा बाजार में 21 जनवरी को दिन-दहाड़े तीन बदमाशों ने सर्राफ की दुकान में घुसकर लूट की थी। लूटकर भाग रहे बदमाशों को विरोध सोनू बघेल, दिलशाद, साबिर और नितिन अरोरा ने किया था। बदमाशों ने अलग-अलग पिस्टल से एक साथ 15 राउंड से अधिक फायर कर भाग गये थे। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की दस टीमें खुलासे के लिए लगी हुई थीं। शनिवार अल सुबह सूचना मिली कि वारदात का मुख्य आरोपी सोहेल अपनी महिला मित्र से मिलकर पथौली बिचपुरी चौकी के पास से निकलेगा। पुलिस की सभी टीमें वहां पहुंच गईं।

बैरियर तोडक़र भागा बदमाश
पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने बैरियर को तोडक़र भागा। पुलिस ने पीछाकर घेराबंदी कर दी। बदमाश बचने के लिए अंधेरे में मुख्य मार्ग से उतर गया। उसकी गाड़ी कच्चे रास्ते में फंस गई, खुद को घिरता देख उसने सीधे फायर कर दिये। पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पूछताछ में उसने बताया कि लूट में दिल्ली के भजनपुरा ज्ञानदीप विद्या भवन निवासी सोहेल पुत्र असलम खां, दिल्ली विजय पार्क निवासी गुलाम अली पुत्र बॉबी, गंगा विहार निवासी समीर सैफी पुत्र शकील शामिल थे। पुलिस ने उनको दिल्ली के भगत सिंह पार्क से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने बताया कि लूट का माल गाजियाबाद के लोनी निवासी दीपक वर्मा पुत्र श्यामलाल को बेचा था। पुलिस की एक टीम ने उसे भी दबोच लिया है।

आगरा के शाहगंज में है ससुराल
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि बदमाश गुलाम की ससुराल आगरा के शाहगंज कोलिहाई में है। वह दो साल पहले यहां किराये पर रहकर गया था। वह लोहामंडी और अन्य बाजारों से वाकिफ है। लूट के उद्देश्य से आगरा आये थे। वह बालूगंज स्थित एक होटल में रुके। शहीद नगर में एक सुनार की दुकान को टारगेट किया, लेकिन दुकान में ग्राहक अधिक होने की वजह से वारदात को अंजाम नहीं दिया। गुलाम के कहने पर लोहामंडी बाजार में आये। वहां पीडि़त सुनार सोने की चेन हाथ में ले जाता देखा और बदमाशों ने लूट की करने की ठान ली। लूट के बाद हुई फायरिंग में गुलाम के पैर में गोली लगी थी। उसका इलाज सिकंदराबाद में कराया और दिल्ली में एक्सरा हुआ। गुलाम अली के साली से सोहेल की दोस्ती है। वह उसी से मिलने के लिए आगरा आता रहता है। शुक्रवार को भी प्रेमिका से मिलने आया था।

सुनार को एक लाख में बेची थीं चेन
बदमाशों ने गाजियाबाद के सुनार दीपक वर्मा को छह चेन एक लाख रुपये में बेची थीं। एक चेन बरामद की है। अन्य चेन उसने बेच दीं। 45-45 हजार रुपये सोहेल और गुलाम ने लिये। दस हजार रुपये समीर को दिये थे। इनके पास से दो पिस्टल, तीन मैग्जीन, चार खोखा कारतूस, 12 जिंदा कारतूस, एक कार, दो अपाचे बाइक, एक स्कूटी, 14100 रुपये और लूट की एक चेन बदमाश की है।

तीन राज्यों में कर चुके हैं लूट

  • डेढ़ माह पहले ऑटो से दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक कॉलोनी से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की थी।
  • 19 दिसम्बर 2022 को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल से पिस्टल कनपटी पर रखकर अपाचे मोटरसाकिल पुस्ता रोड फ्लाईओवर दिल्ली से छीनी थी।
  • 4 जनवरी 2023 को लूट की अपाचे मोटरसाइकिल से बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र व्यापारी को पीछे से दो गोली मारकर स्कूटी लूटी थी।
  • दिसंबर 2022 में तीनों ने मिलकर शास्त्री पार्क दिल्ली में डंपिंग यार्ड थाना सीलमपुर क्षेत्र से की जूपिटर स्कूटी को पिस्टल के बल पर लूटा था।
  • 17 या 18 जनवरी 2023 को तीनों ने मिलकर थाना खजूरी या वजीराबाद क्षेत्र से लूटी हुई अपाचे मोटरसाइकिल से एक और अपाचे सिग्नेचर वहां से पिस्टल दिखाकर बाइक लूटी थी।

टीम में यह रहे शामिल
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित लोहामंडी इंस्पेक्टर आशीष कुमार पाण्डेय, जगदीशपुरा इंस्पेक्टर देवेन्द्र शंकर पाण्डेय, हरीपर्वत एसआई मोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, अंकुर मलिक, निशामक त्यागी, हेडकास्टेबल वीरेन्द्र सिंह, मुकुल शर्मा, सुमित कुमार, आरक्षी राकुल, राजीव पारासर, मानवेन्द्र उपाध्याय, चालक ओशान सिंह एसओजी टीम।

Dr. Bhanu Pratap Singh