कानून मंत्री मेघवाल ने कहा: कांग्रेस के भीतर असंतोष, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते

NATIONAL

इस सप्ताह हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इस वजह से कांग्रेस के पास संख्या बल होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली थी.

कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि ये कांग्रेस के भीतर का असंतोष था जिसमें बीजेपी कुछ नहीं कर सकती.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “असंतोष तो कांग्रेस में था, 40 सीट जीतकर कांग्रेस ने वहां सरकार बनाई.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को उसके 34 विधायकों ने ही समर्थन किया. छह का तो अंतर है ना तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी में असंतोष है. इसमें बीजेपी क्या करे.” कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने धनबल और दबाव से इन विधायकों को तोड़ा.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh