संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 मार्च से जारी हैं। उम्मीदवारों के लिए अप्लाय करने की लास्ट डेट 27 मार्च तय की गई है।
अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है तो आपके पास मौका है भारत सरकार की नौकरी पाने का। यहां आपको 7th CPC सैलरी भी मिलेगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी ने नर्सिंग ऑफिसर की बंपर वैकेंसी निकाली है। कुल 1930 पदों पर नर्स की जॉब के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अगर आप इन पदों के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको केंद्र सरकार में नॉन मिनिस्ट्रियल ग्रुप बी की परमानेंट नौकरी मिलेगी। आपकी सैलरी केंद्रीय वेतनमान लेवल 7 पे मैट्रिक्स, 7वें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होगी।
डिटेल
कैटेगरी पदों की संख्या
जनरल 892
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) 193
ओबीसी 446
एससी 235
एसटी 164
दिव्यांग जन 168
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की हो। स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिड वाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों। या फिर जेनरल नर्सिंग मिड वाइफरी यानी GNM में डिप्लोमा किया हो और स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हों। साथ में कम से कम 50 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव प्राप्त किया हो।
एज लिमिट
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग इस प्रकार है-
कैटेगरी मैक्सिमम एज लिमिट
सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस 30 साल
ओबीसी 33 साल
एससी, एसटी 35 साल
दिव्यांग 40 साल
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस 7 मार्च से शुरू हो चुका है। आप 27 मार्च 2024 शाम 6 बजे तक यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम यूपीएससी 7 जुलाई 2024 को आयोजित करेगा। परीक्षा ऑफलाइन, पेन-पेपर मोड में होगी।
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026