यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Education/job

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी थी। भर्ती बोर्ड ने आवेदन से चूके उम्मीदवारों को एक और मौका देते हुए आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नीचे बताई तारीख तक हर हाल में आवेदन कर दें।

ये रही संशोधित तिथियां

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अब 31 जनवरी 2024 तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सुधार विंडो 1 से 2 फरवरी 2024 तक खुली रहेगी।

इतने पद भरे जाएंगे

भर्ती अभियान का लक्ष्य 5,200-20,200 रुपये वेतन बैंड में ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पदों को भरना है। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा, पीईटी/पीएमटी और शारीरिक साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

पात्रता मापदंड

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने भौतिकी और गणित के साथ इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार को कंप्यूटर और संचार में इलेक्ट्रॉनिक्स मान्यता प्राप्त विभाग (डीओईएसीसी) से कंप्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा पास या तकनीकी शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें, खुद को पंजीकृत करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
विधिवत भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books please Click this link on WhatsApp

Dr. Bhanu Pratap Singh