जब हम किसी को नए साल की शुभकामनाएं एवम बधाई देते हुए कहते हैं कि नया साल आपका खूब मंगलकारी हो तो हम उसे मंगलकामनाएं दिल से देते हैं । ऐसे में लगता है कि इस नए साल में खेसारी लाल यादव को ये शुभकामनाएं कुछ अधिक ही रास आ गईं और उनका इस नए साल में रिलीज़ हुआ पहला ही गाना रिलीज होने के 6 घण्टे के अंदर ही 1 मिलियन के व्यूवरशिप आसपास पहुंच गया है ।
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया यह गाना आज अचानक ही इंटरनेट पर सनसनी बनकर उभर रहा है । और हाल फिलहाल ट्रेंडिंग में नम्बर 1 पर चल रहा है। इस गाने में एक प्रेमी जोड़े की प्यार भरी तकरार और उसकी नोकझोंक को दर्शाने की कोशिश की गई है जिसमें गाने की शुरुआत में ही लड़की कहती है कि उसको बहुत सारे लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं तो लड़का कह रहा है कि वो सब तो ठीक है लेकिन हम एक बात बताना चाहते हैं कि हम तुम्हारी मांग में सिंदूर भरना चाहते हैं । इसी बात पर दोनों के बीच काफी प्यारी तकरार होने लगती है । इस गाने का संगीत भी इसके प्रति लोगों के रुझान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है ।
आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले बने इस गाने एगो बात बताईं के निर्माता हैं योगेश कुमार मिश्रा और सुधांशु पाण्डेय, वहीं इस गाने का संगीत बनाया है विशाल सिंह ने जिसके बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने। इस गाने के वीडियो फीट में नजर आ रहे हैं खेसारी लाल यादव और रानी , जिसके निर्देशक हैं पवन पाल । इसके डिजिटल पार्टनर हैं ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन । इस गाने के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026