Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में हुई। 96 साल के अथक परिश्रम के बाद हिन्दुओं में हिन्दुत्व के प्रति थोड़ी चेतना ला पाया है। इसके विपरीत अनेक मुस्लिम कश्मीरियों को देखिए, आजादी के अमृत महोत्सव में भी दुश्मन देश पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं। मतलब भारत में रहते हैं, अन्न और जल यहां का ग्रहण करते हैं और दिल में पाकिस्तान को रखते हैं। आतंकवाद का यह भी बड़ा कारण है। ऐसे अनेक कश्मीरी हैं, जो आतंकवादियों को पाल-पोस रहे हैं। भारत – पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मना रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं और पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगा रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से साफ है कि पाकिस्तान परस्त कश्मीरियों को बदलने में कई पीढ़ियां खप जाएंगी।

भारत- पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट मैच हुआ था। इसमें पाकिस्तान की जीत के बाद आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्निकल कैम्पस, बिचपुरी, आगरा में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपना वॉट्सअप स्टेट्स लगा लिया। इतना ही नहीं कालेज के किसी छात्र ने वाट्सएप पर इसको लेकर आपत्ति की तो उसने उसका जवाब भी पाकिस्तान जिन्दाबाद नारा लगाकर दिया। कालेज प्रबंधन को सोमवार को इसकी जानकारी हुई तो इसमें शामिल कश्मीर के रहने वाले छात्र सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को कालेज से निलंबित कर दिया।
मंगलवार को यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, पार्षद अर्पित सारस्वत,गोगा मौर्य, गोविंद कुशवाह, अक्षित जैन, सूरज पांडेय आदि मंगलवार शाम को कालेज के बाहर पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। इसके बाद गौरव राजावत ने जगदीशपुरा थाने में आरोपित तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ तहरीर दे दी। सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित छात्रों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मांग की गई कि आजादी के अमृत महोत्सव में भी कश्मीरी नागों को दूध पिलाना बंद किया जाए। इन्हें अनेक बार सुधरने का अवसर दिया जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा आगरा जेल में लाए गए आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के लिए तो नहीं किया जा रहा है। मांग की गई है कि सभी कश्मीरी छात्रों पर निगाह रखी जाए।
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025