मुंबई (अनिल बेदाग): नींबू और नींबू-पानी के फ्लेवर वाली लोकप्रिय बेवरेज स्प्राइट ने अपने सुपरहिट कैंपेन ‘जोक इन ए बॉटल’ के नए सीजन के साथ फिर एक बार धूम मचाई है। जेन ज़ी की सोच और पॉप कल्चर को साथ लेकर यह नया संस्करण एक दिलचस्प ट्विस्ट के साथ आया है, जिसमें पहली बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और संजीदा फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की मजेदार नोकझोंक से भरपूर इस कैंपेन में दर्शकों को हंसी और ताजगी का डबल डोज मिलता है।
ब्रांड फिल्म की शुरुआत अनुराग कश्यप द्वारा कपिल शर्मा को एक “रिलेटेबल” ऐड का आइडिया देने से होती है, जिसके बाद दोनों की रचनात्मक सोच आपस में टकराती है। कपिल जहां अनुराग के ऐड डेब्यू का मजाक उड़ाते हैं, वहीं अनुराग अपने विजन को जमकर बचाते हैं और इसी टकराव से निकलती है हंसी की फुल ऑन डोज। क्लाइमेक्स में कपिल के पंच के साथ जब अनुराग ‘जोक इन ए बॉटल’ को अपने स्टाइल में जादुई चिराग में बदल देते हैं, तो दर्शकों की हंसी थम नहीं पाती।
यह तीसरा सीजन भी स्प्राइट के ट्रेडमार्क रिफ्रेशमेंट और ह्यूमर का वही मजेदार मेल लेकर आया है, जो ‘ठंड रख’ के फॉर्मूले को और भी एंटरटेनिंग बनाता है।
‘जोक इन ए बॉटल’ सिर्फ एक विज्ञापन नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टी बन चुका है, जिसमें शॉर्ट कॉमिक वीडियोज़, मजेदार मीम्स और टॉप क्रिएटर्स के कंटेंट से भरपूर एक खास मीम स्टूडियो शामिल है। यह सब खासतौर से जेन ज़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बस बोतल को स्कैन करें, एक घूंट लें और किसी भी वक्त, कहीं भी हंसी की ठंडी बौछार का मजा लें।
कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया की सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर सुमेली चैटर्जी ने कहा, “जोक इन ए बॉटल आज के युवाओं के लिए रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हंसी को ज़रूरी बनाता है। हमारा लक्ष्य है कि जितना तेज़ दिमाग, उतनी ही तेज़ ताजगी। इस बार हमने कपिल और अनुराग को एक साथ लाकर एक ऐसी जुगलबंदी पेश की है जो रचनात्मक टकराव को मजेदार और यादगार बनाती है।”
कपिल शर्मा ने इस पर कहा, “स्प्राइट के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है, लेकिन इस बार तो अनुराग के साथ शूट करना एकदम अलग अनुभव था – जैसे स्प्राइट और सिनेमा का फिज़ी मिक्स! मुझे पूरा यकीन है कि लोग इसे स्कैन करके बहुत एंजॉय करेंगे।”
‘जोक इन ए बॉटल’ अब टीवी, डिजिटल और आउटडोर प्लेटफॉर्म्स पर पूरे देश में धूम मचाने को तैयार है। एक स्कैन और एक घूंट के साथ, स्प्राइट हंसी और रिफ्रेशमेंट का ऐसा अनुभव दे रहा है जो हर दिन को हल्का बना देता है।
-up18News
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025