अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं. उन्होंने इसराइल से कहा है कि वह गाजा में राहत सामग्री की सप्लाई में और इजाफा करे.
कमला हैरिस ने कहा कि गाजा में कम से कम से छह सप्ताह का युद्ध विराम होना चाहिए ताकि वहां से इसराइली बंधकों को निकाला जा सके.
इससे पहले मिस्र में युद्धविराम को लेकर बातचीत के लिए बैठक में इसराइल ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. इसराइल ने कहा था कि फ़लस्तीन अब भी जिंदा बचे बंधकों की सूची नहीं दे रहा है.
हमास का कहना है कि इसराइल की लगातार बमबारी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहा है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी बासिम नईम ने कहा, ”व्यावहारिक तौर पर ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन ज़िंदा है, कौन नहीं.”
समझा जाता है कि हमास के प्रतिनिधि, अमेरिका और क़तर के मध्यस्थ इस समय मिस्र की राजधानी काहिरा में मौजूद हैं.
गुरुवार को फ़लस्तीन में राहत सामग्री लेने के लिए लाइन में लगे 112 लोगों के ट्रकों से कुचल कर हुई मौतों के बाद ग़ज़ा में युद्धविराम घोषित करने का दबाव बढ़ गया है.
-एजेंसी
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025