Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. जाटव समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय, फतेहाबाद रोड पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646 वीं जयंती मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश जी ने कहा गुरु रविदास जी संतो के संत थे। संत रविदास ने ही कहा था- मन चंगा तो कठौती में गंगा। यह वचन अज्ञानता और अंधेरे से दूर करते हैं। रविदास जी का जीवन सदियों से मानव समाज को प्रेरणा देता रहा है और भविष्य में भी देता रहेगा।
देवकी नन्दन सोन जी कहा कि संत रविदास ने कहा था- ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सबनको अन्न, छोटे बड़े सम बसें रविदास रहें प्रसन्न। इस तरह उन्होंने समाजवाद की प्रेरणा दी थी।
समिति के बच्चू सिंह कैथ ने कहा कि गुरु रविदास जी की वाणी समाज में फैली जातिवाद की कुप्रथा को समाप्त करने की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर समिति के बंगाली बाबू सोनी के पिता जी स्व. कुन्दन लाल की स्मृति में बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। सभी लोगों को मिष्ठान्न वितरण कर गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जी.पी. पुष्कर, रूपसिंह सोनी, सत्य प्रकाश, मनोज चंद्रा, डॉ. चन्द्रपाल, विनोद आनंद, परमजीत सिंह, महेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, भोलू सिंह, सुरेंद्र डेनियल, प्रेमनंदन सोन, डॉ. मनोज पिप्पल, इं. मानिक चन्द्, चेतन मंगल, राजेंद्र भारती, सूरजभान भाटिया, नरेंद्र कुमार भाटिया, बंगाली राम सावेदिया, शिव प्रकाश, मान सिंह, प्रमोद कुमार पिप्पल, मुंशीलाल केम, शैलेंद्र कुमार, लज्जाराम, रामबाबू ठेकेदार, डॉ. बृजलाल सिहं, पल्लवी दास महाजन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Agra News: महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने सुनी धरने पर बैठी दस वर्षीय बेटी की पुकार, शराब ठेके का स्थान बदलने का अफसरों को निर्देश - April 19, 2025
- अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने खोले फिल्मी दुनिया के राज, कहा- कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म गंभीर समस्या - April 19, 2025
- Agra News: पुलिस की अभिरक्षा से मोबाइल फोन लुटेरा फरार, महकमे में मचा हड़कंप - April 19, 2025