Dharna

मथुरा प्रकरण को लेकर आगरा में धरना, हुआ ये असर

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. जानकीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा के प्रकरण में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश के बाद भी डीआईओएस मथुरा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ इससे नाराज है। संघ ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता प्रदेश मंत्री मुकेश सिंह ने की। आलाधिकारी धरना-प्रदर्शन की पल-पल की जानकारी लेते रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक लगातार निदेशक विनय कुमार पाण्डेय के संपर्क में रहे। धरना का असर हुआ। जानकीबाई गर्ल्स इंटर कालेज मथुरा के एकल संचालक को आगरा तलब किया गया है।

संयुक्त निदेशक को अवगत कराया गया कि सफाई कर्मचारी राधाचरन का प्रिंसिपल उत्पीड़न कर रहे हैं। अप्रैल में रिटायरमेंट है। कॉलेज देयकों के कागजात नहीं भेज रहा है। सेविका सुधा देवी को धमकी देने वाली बात भी सामने आई।

संयुक्त निदेशक ने कहा कि राधाचरन सफाई कर्मचारी के प्रकरण पर प्रिंसिपल द्वारा उत्पीड़न को लेकर विभाग गंभीर है। जांच कराई जा रही है। दोषी को सजा मिलेगी। आश्वस्त किया कि संघ द्वारा की गई सभी मांगों पर कार्यवाही के लिए डीआईओएस मथुरा को निर्देशित कर दिया गया है।

कॉलेज के एकल संचालक भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि राधाचरन के अवकाश समाप्त होने की जांच कराई जा रही है। इसके लए जांच समिति गठित कर दी गई है। अवकाशों में गड़बड़ी मिलने पर कॉलेज के अवकाश लेखा लिपिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विभाग को गलत सूचना देने के दोषी को भी दंड दिया जाएगा।

संयुक्त निदेशक, डीआईओएस मथुरा व कॉलेज के एकल संचालक ने आग्रह किया कि धरना प्रदर्शन समाप्त करें, कुछ दिन का समय दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दें। डॉ. सीमा सिंह व अक्षय भारद्वाज के प्रकरण में रास्ता निकला जा रहा है। कालातीत प्रबंध समिति के वित्तीय मामलों की जांच कराई जाएगी।