भूकंप के झटकों से 24 घंटों में तीसरी बार हिला जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़

REGIONAL

जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ भूकंप के झटकों से पिछले 24 घंटों में तीन बार हिल चुका है। सबसे पहले शुक्रवार शाम 5.20 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। देर रात 11 बजे फिर से 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब तीन बजे फिर से 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके कारण पूरा किश्तवाड़ दहशत में है।

किश्तवाड़ में एक के बाद एक भूकंप के कारण लोगों के मन में डर बैठ गया है। फिलहाल तीनों भूकंप से ही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है। पहले आए दो भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था लेकिन शनिवार को आए भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में ही स्थित था।

लददाख में आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार लददाख के लेह जिले के अलची में शनिवार सुबह सवा दस बजे आए भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर गहराई में था। इसकी तीव्रता 3.5 थी। फिलहाल लेह लददाख में भी कहीं से किसी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं है।

राजस्थान के पाली में आया 3.7 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार रात डेढ़ बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 थी। इसका भी केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल राजस्थान में भी कहीं से किसी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं है।

हिमाचल में गुरुवार को आया था भूकंप

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप पूरे शहर और मनाली में महसूस किया गया जो चंबा से 350 किमी से ज्यादा दूर है।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि देर रात 9:34 बजे चंबा में भूकंप आया। केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। इसके झटके उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए। चंडीगढ़ और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh