Agra, Uttar Pradesh, India. जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ने जैन मंदिर दादाबाड़ी में साध्वी श्री वैराग्य निधि जी महाराज साहब की निश्रा में क्षमावाणी पर्व मनाया। एकदूसरे से क्षमायाचना की। इस मौके पर वैराग्य निधि महाराज ने क्षमा का महत्व प्रतिपादित किया।
उन्होंने कहा- क्षमावणी पर्व हमारी वैमनस्यता, कलुषता, दुश्मनी एवं आपस की तमाम प्रकार की टकराहटों को समाप्त कर जीवन में प्रेम, स्नेह, वात्सल्य, प्यार, आत्मीयता की धारा को बहाने का नाम है। हम अपनी कषायों को छोड़ें, अपने बैरों की गांठों को खोलें, बुराइयों को समाप्त करें, बदले, प्रतिशोध की भावना को नष्ट करें, नफरत—घृणा, द्वेष बंद करें, आपसी झगड़ों, कलह को छोड़ें। क्षमा करने से आत्मा शुद्ध होती है। क्षमा ने ही युगों-युगों से मानव-जाति को नष्ट होने से बचाया है।
श्री संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने क्षमा वाणी का भेद करते हुए कहा यदि वाणी संयमित होगी तब ही क्षमा संभव है। लोहामंडी स्थानक समिति के सचिव सुशील जैन ने कहा क्षमा अंतःकरण से माननी चाहिए और अंतःकरण से ही क्षमा करनी चाहिए। चातुर्मास समिति के संयोजक सुनील कुमार जैन ने भी संघ से क्षमा याचना की। बृजेंद्र लोढ़ा ने साध्वी जी महाराज से क्षमा याचना की। चिंतामणि ट्रस्ट के सचिव शरद चौरड़िया ने समस्त श्री संघ से क्षमा याचना की। शिल्पा लोढ़ा ने ज्योतिष के माध्यम से क्षमा याचना के महत्व को बताया।

इस मौके पर विजय सेठिया, कमल चंद जैन, अशोक कोठारी, रोहित बोहरा, निखिल जैन, राजीव खरड़, अतिन, प्रकाश वैद, शैलेंद्र बरड़िया, आयुष, संचित, गौरव, विकास, राहुल ललवानी, रजत गादिया, आशीष जैन, ध्रुव जैन, अंकित पाटनी, दीपक धारीवाल, अभिलाष, नितिन ललवानी, प्रवीण लोढ़ा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

भक्तामर स्तोत्र का पाठ और अष्टप्रकारी पूजा आज से
मानतुंग आचार्य रचित प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की स्तुति भक्तामर स्तोत्र संसार के सबसे प्रभावशाली स्तोत्रों में से एक है। ऐसे महास्तोत्र की गाथाओं का पाठ एवं अष्टप्रकारी पूजा तीन दिन होगी। आयोजन साध्वी वैराग्यनिधि श्री जी म0सा0 आदि ठाणा-३ की निश्रा में होगा। साध्वी जी द्वारा हर गाथा का अर्थ एवं प्रभाव भी समझाया जाएगा। यह आयोजन 6 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रातः 9 से 10.30 बजे तक चलेगा। स्थान है श्री हीरविजय सूरि उपाश्रय, रोशन मोहल्ला, आगरा। यह जानकारी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने दी।
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025