jain paryushan parv agra

आप जैनी हैं तो कौन से संयम का पालन करते हैं, पंडित अभिषेक शास्त्री ने बताई गहरी बात

RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, आगरा में पर्यूषण महापर्व के मौके पर आज उत्तम संयम धर्म के छठवें दिन सुगंध दशमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर शांतिधारा प्रथम कलश करने वाले महानुभाव सुरेश जैन ने बोली लेकर प्राप्त किया। दूसरे शांति धारा कलश करने वाले महानुभाव नितिन जैन, अतिन जैन सेक्टर सात ने सहायक इंद्र संदीप जैन सीए रहे। लकी ड्रॉ के इंद्र विपुल जैन रहे। रंगोली प्रतियोगिता हुई। शास्त्र, आरती के थाल सजाए गए।

श्री चंद्रप्रभु भगवान जी का अभिषेक हुआ एवं शांतिधारा हुई। पंडित अभिषेक शास्त्री ने कहा कि बड़ी सावधानी से अपनी इंद्रियों को वश में करना संयम है। व्रत व समिति का पालन करना, मन-वचन-काय की अशुभ प्रवृत्तियों का त्याग करना, इन्द्रियों को वश में करना उत्तम संयम धर्म है। सभी जीवों की रक्षा करना तथा करने का भाव निरंतर होना, प्राणी संयम है। पांच इन्द्रियों व मन को नियंत्रण में रखना तथा रखने का निरंतर भाव होना इन्द्रिय संयम है।

आज के दिन हमें कुछ समय निकाल कर विचार करना ही चाहिए कि क्या हम, हमारी क्रियाएँ, हमारे भाव संयमित हैं, हमारे जीवन में संयम का कितना प्रभाव है, अपने से बलहीन कोई टकरा गया तो उसकी हिंसा तन व वचन से कर दी, कहीं कोई बलशाली टकरा गया तो भावों से ही उसकी हिंसा कर ली, भूख लगी, जो मिला खा लिया, प्यास लगी, जो मिला पी लिया, किसी से कलह हुई, तो मुँह में आया कह दिया।

jain paryushan parv
शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, आगरा में पर्यूषण महापर्व के मौके पर आरती करतीं महिलाएं।

श्री शांतिनाथ युवा मंडल ने मंदिर में भगवान का पालना, झरना, गाय का दूध के नीचे भगवान महावीर की मूर्ति निकालते हुई, झरना आदि झांकी सजवाई। इनका अनावरण महेश चंद्र जैन सेक्टर 12, पालना झुलाने का काम विनय जैन, जितेश जैन पुष्प दीप एन्क्लेव व आरती करने का सौभाग्य निर्मल कुमार जैन, शालिनी जैन ने प्राप्त किया। जैन समाज के लोग देखने के उत्साहित थे। इसके बाद श्री जी की आरती उतारी।

शांतिनाथ युवा मंच के जितेश जैन, वैभव जैन, मोहित जैन, राकेश जैन पेंट, सिद्धार्थ जैन, विपुल जैन, आलोक जैन, राकेश जैन टीचर, शीतल जैन, आदिश जैन, सिद्धांत जैन, दीपक बैनारा, विशाल जैन, अंकुर जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन  मौजूद थेl

श्री शांतिनाथ मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन कुमार जैन, महेश चंद जैन, हेमा जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन, अरुण जैन, कमल कुमार जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन आदि उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि जैन मिलन अहिंसा की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएl

Dr. Bhanu Pratap Singh