rashmi sethiya

जैन साध्वी वैराग्य निधि महाराज ने कहा- आगरा धर्म की नगरी बन गई है

RELIGION/ CULTURE

कठोर तपस्या पर रश्मि सेठिया की वरघोड़ा यात्रा, बहुमान

एक किलोमीटर लम्बी भव्य शोभायात्रा निकाली गई 

25 सितम्बर को सत्ररहभेदी पूजा, धर्मप्रेमी लाभ उठाएं

Agra, Uttar Pradesh, India. रश्मि सेठिया ने चातुर्मास में 31 उपवास कर कठोर तपस्या की है। यह मासक्षमण तपस्या (31 दिन सिर्फ उबला हुआ पानी पीकर रहना) है। इस निमित्त जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ के बैनर तले सेठिया परिवार ने रश्मि सेठिया की भव्य वरघोड़ा यात्रा निकाली। बहुमान किया। शासन माता के गीत भी गाए गए। इस दौरान संजीव वैद ने भजन सुनाए तो हर कोई परमात्मा की जय-जयकार करने लगा। बच्चों ने भक्तिभाव से परिपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए।

 

वरघोड़ा यात्रा पृथ्वीनाथ रेलवे फाटक से आधा किलोमीटर आगे से  शुरू हुई। परमात्मा महावीर रथ में विराजमान थे। तपस्विनी रश्मि सेठिया अपने पति सलिल सेठिया के साथ बग्गी में थी। बैंडबाजे की धुन पर परमात्मा की जयकार हो रही थी। बच्चे जैन धर्म के झंडों के साथ थे। सब खुशी में नाचते हुए चल रहे थे। करीब एक किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा जैन मंदिर दादाबाड़ी परिवर्तन स्थल पहुंची।

 

बहुमान के दौरान श्री संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि साध्वी बैरागी निधि जी महाराज का चातुर्मास आगरा संघ के लिए तप, धर्म और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश कर रहा है। श्री संघ की ओर से रश्मि सेठिया का बहुमान सुशील जैन, सुपार्श्व जैन, दिनेश चौरड़िया, अजय ललवानी, शिल्पा, रुचि लोढा, ममता धारीवाल ने किया। राजेंद्र सूरी महिला मंडल, जैन श्वेतांबर महिला मंडल और जैन यूथ सोसाइटी ने भी बहुमान किया।

 

जैन साध्वी वैराग्य निधि महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा धर्म की नगरी बन गई है। एक ओर वर्षा की झड़ी है तो दूसरी ओर तप की लड़ी है। रश्मि सलिल सेठिया ने मासक्षमण तप करके आगरा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में नाम अंकित करा लिया है। जुलूस के माध्यम से जिन शासन की महती प्रभावना हुई है। अपूर्व उल्लास और उमंग से जब शुभ कार्य किया जाता है तब असंभव भी संभव बन जाता है, फिर रोमे-रोमे परम उल्लास होता है।

 

इस मौके पर रश्मि सेठिया के परिजनों में सुदीप कुमार, सुजय कुमार, श्रेयांस, रचित, सुचित सेठिया के अलावा विजय सेठिया, कमल चंद जैन, बृजेंद्र लोढ़ा, विनय चंद्र लोढ़ा, विमल जैन, अशोक कोठारी, विपिन जैन, विनय वागचर, दुष्यंत जैन, संदेश जैन, पंकज लोढ़ा, संजय दूगड़, अंकित पाटनी, प्रमोद, प्रेम, गौरव, आयुष, विकास ललवानी, राजीव खरड़, नवनीत गोलेच्छा, सुनील, मनीष, दिनेश गादिया, उषा वैद, आदि उपस्थित थे।

 

सत्ररहभेदी पूजा 25 को

संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि रश्मि सेठिया के 31 उपवास के उपलक्ष में कलिकुंड पार्श्वनाथ परमात्मा जिनालय जैन मंदिर दादाबाड़ी में सत्ररहभेदी पूजा 25 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सेठिया परिवार की ओर से साध्वी श्री वैराग्य निधि जी महाराज साहब की निश्रा में होगी। धर्मप्रेमी पूजा का लाभ उठाएं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh