Agra, Uttar Pradesh, India. जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनिश्री 108 वीरसागर महाराज, मुनिश्री 108 विशाल सागर महाराज, मुनिश्री 108 धवल सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पुरानी ईदगाह कॉलोनी से नवनिर्मित रजतमयी प्रतिमाओं को रथ में विराजमान कर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर छोटा बाजार, ताजगंज पहुँचे| इसके बाद मुनिश्री का ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश भी तांजगज पर हुआ|
रथयात्रा छीपीटोला से गाजे-बाजे के साथ मुनिश्री को लेकर नगर भ्रमण करते हुए तांजगज जैन मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं ने मंगल आरती की। रथयात्रा व मुनिराज संघ की आगवानी के लिए काफी संख्या में जैन समाज के महिला व पुरुष तांजगज जैन मंदिर पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनिश्री ससंघ का पाद प्रक्षालन कर भव्य स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनिश्री 108 वीर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में 26 नवम्बर, 2021 शनिवार को नवनिर्मित प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक होगा। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री संजय बाबू जैन, विजय कुमार जैन,योगेश जैन, शुभम जैन, सपना जैन, मीरा जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज ताजगंज उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025