जेल में बंद आजम खान ने किया कांग्रेस नेता अजय राय से मिलने से मना, इंकार का कारण भी बताया – Up18 News

जेल में बंद आजम खान ने किया कांग्रेस नेता अजय राय से मिलने से मना, इंकार का कारण भी बताया

POLITICS

 

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से मना कर दिया है। अजय राय गुरुवार को आजम खान से जेल में मिलने वाले थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान ने यह कहते हुए अजय राय से मिलने से मना कर दिया कि वह किसी राजनैतिक दल के नेता से नहीं मिलना चाहते। अजय राय ने बीते दिनों कहा था कि आजम खान का पूरा परिवार परेशान है इसलिए वह उनसे मिलना चाहते हैं, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

दरअसल, बेटे अब्दुल्ला आजम खान के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में पूरा आजम परिवार ही जेल में है। साल 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब्दुल्ला ने अपनी उम्र ज्यादा दिखाई थी। आरोप था कि आजम खान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अब्दुल्ला का फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था। इस मामले में कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को दोषी पाया था। सभी को 7-7 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल भेज दिया। उनकी सजा को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी आजम खान के परिवार को परेशान किए जाने का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ऐलान किया कि आजम परिवार मुश्किल में है। इसलिए वह उनसे मिलने के लिए जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हमारा फर्ज बनता है कि हम आजम खान के साथ खड़े हों।

क्या बताई वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया है। आजम खान ने कहा है कि परिवार के लोगों के अलावा वह किसी से नहीं मिलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस महीने जेल में सिर्फ एक ही बार किसी से मिल सकते हैं। ऐसे में वह अपने परिवार के ही किसी सदस्य से मिलना चाहेंगे।