अब्बास अंसारी की अफसरों को देख लेने की धमकी पर सीएम योगी ने दिया जवाब

अब्बास अंसारी की अफसरों को देख लेने की धमकी पर सीएम योगी ने दिया जवाब

POLITICS


पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के ‘ट्रांसफर से पहले अफसरों का हिसाब’ वाले बयान पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में सीएम योगी ने कहा कि ‘जैसा गुरु वैसा चेला, जैसा बाप वैसा बेटा’…लेकिन जनता उन्‍हें इस लायक नहीं रखेगी कि वे हिसाब-किताब करने लायक बचेंगे।
सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी की संवेदना गरीब, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों, अन्‍नदाता किसानों के प्रति नहीं है। उनकी संवेदना इन पेशेवर अपराधियों, माफियाओं और आतंकियों के प्रति है इसलिए जनता उन्‍हें दूर तक देखना नहीं चाहती है।
क्या है मामला
अब्बास अंसारी की एक चुनावी सभा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास कह रहे थे कि ‘जिस नेता के साथ लाखों-करोड़ों बाहों का बल हो, वह बाहुबली नहीं होगा तो कौन होगा। आगे कहा कि जिस दिन लखनऊ से आ रहा था उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया से मिला और लंबी बातचीत हुई।
मैं उनसे कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो जहां है, वह वहीं रहेगा, जिस जिसके साथ जो जो किया है, उसका हिसाब-किताब यहां देना पड़ेगा। सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा।’
बता दें कि मऊ सदर की सीट लगातार चर्चाओं में है। वजह है माफिया मुख्तार अंसारी। इस बार बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा चुनावी मैदान में है। अब्बास सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है।
-एजेंसियां