बर्फीली चट्टानों पर ITBP जवानों ने भी फहराया तिरंगा

NATIONAL

आईटीबीपी जवानों ने अरुणाचल में भारत-चीन सीमा की चोटियों पर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया.

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा की चोटियों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया.  इस दौरान, भारतीय सैनिकों ने झंडा फहराकर सीमा क्षेत्र के पास मार्च किया और  भारत माता की जय के नारे लगाए.

सूत्रों मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के पास भारत-चीन सीमा तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमने-सामने की झड़प के बाद सुर्खियों में है, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं और दोनों पक्ष तुरंत पीछे हट गए.

बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर, 2022 को पीएलए सैनिकों ने भारतीय सैनिकों से दृढ़ और दृढ़ तरीके से संपर्क किया. इस बीच भारत राष्ट्रीय राजधानी में राजसी ‘कर्तव्य पथ’ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के एक आकर्षक प्रदर्शन के साथ देश के गणतंत्र दिवस के एक जरूरी प्लैटिनम फेस्टिवल की तैयारी कर रहा है.

–एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh