इसराइली कैबिनेट मंत्री ने उन दावों से इंकार किया है कि गाजा में इसराइल ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात वर्कर्स की जानबूझ कर हत्या की.
वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक जोस एंड्रेस ने इसराइल पर अपने वर्कर्स की कार को “सुनियोजित रूप से एक-एक कर” निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
लेकिन इसराइल के वॉर कैबिनेट के सदस्य नीर बरकत ने बीबीसी न्यूज़ से कहा है कि एंड्रेस का बयान “बकवास” है.
इसराइल का कहना है कि जिस स्ट्राइक में इन वर्कर्स की मौत हुई वो एक ‘बहुत बड़ी गलती थी’ और इसराइल ने मामले में जांच का वादा भी किया है.
बीबीसी से बात करते हुए बरकत ने कहा कि इसराइल को सात हेल्प वर्कर्स की हत्या पर “बहुत खेद” है लेकिन “दुर्भाग्य से, युद्ध में ऐसा हो जाता है.”
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि ऐसी ही घटना “दोबारा न हो” लेकिन हेल्प वर्कर्स और आम लोगों की मौतें “युद्ध का हिस्सा” थीं.
एंड्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “आईडीएफ़ ने जानबूझकर निशाना नहीं बनाया यह बकवास है, मुझे खेद है.”
-एजेंसी
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025
- ज़माने के संग रंग बदलती होली: “हैप्पी होली” के मैसिज ने ली दिल से जुड़े रिश्तों की जगह.. - March 13, 2025
- बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 100% से अधिक एयूएम वृद्धि का जश्न मनाया - March 13, 2025