इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के सैम करन के नाम था. उन्हें 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कमिंस को 2020 में केकआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पैट पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. बेस प्राइस 2 करोड़ से जो शुरुआत हुई तो 20.50 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. दूसरी बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई तो 4.8 करोड़ तक दोनों टीमों में युद्ध होता रहा, लेकिन यहां से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एंट्री मारी. आरसीबी और चेन्नई के बीच 7.60 करोड़ तक रस्साकसी होती रही. इसके बाद मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद. इसके बाद तो गाड़ी सरपट दौड़ पड़ी.
शायद पैट कमिंस को भी विश्वास नहीं रहा होगा कि उनके लिए इतनी मारा-मारी होगी. पिछले सीजन में कमिंस ने आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था. इससे पहले वह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे. उल्लेखनीय है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.
-एजेंसी
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025