डीपफेक के जाल में फंसा इनवेस्टमेंट बाजार भी, न‍िवेशकों को चेतावनी

BUSINESS

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक निमेश शाह डीपफेक वीडियो के नए शिकार बने हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने कोई भी स्टॉक खरीदने की सिफारिश नहीं की है.

डीपफेक वीडियो अब मनोरंजन की दुनिया से निकलकर इनवेस्टमेंट के बाजार में पहुंच गए हैं. स्टॉक इनवेस्टमेंट टिप्स दे रहे ये फर्जी वीडियो आपकी पूंजी को खतरे में डाल सकते हैं. इससे इनवेस्टमेंट मार्केट में चिंता फैली हुई है. पिछले साल नवंबर में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो का मामला बहुत उछला था. फिर रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो भी सामने आया था.

अब इसका नया शिकार बने हैं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक निमेश शाह . इस फर्जी वीडियो में उनके द्वारा 2024 के लिए कई स्टॉक खरीदने की सिफारिशें की जा रही हैं. यह वीडियो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर विज्ञापन के रूप में दिखाई दे रहा है.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh