“हर घर-आँगन योग” थीम, मुख्य विकास अधिकारी A Manikandan ने विकास भवन में की तैयारियों की समीक्षा
कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटो व वीडियो आयुष कवच एप पर अपलोड करने होंगे, योग की सेल्फी पर मिलेगा प्रमाणपत्र
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India.आगरा के मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने बताया कि नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “हर घर-आँगन योग” थीम पर आधारित है। 21 जून को स्टेडियम में 5 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। आगरा किला, एत्माउद्दौला, फतेहपुर सीकरी सहित जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम,शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समय है- प्रातः 6 से 8 बजे तक।
नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों हेतु विकास भवन में बैठक हुई। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित किया जाये। समस्त आयोजन के फोटो व वीडियो आयुष कवच एप व सम्बन्धित वेबसाइट पर भी अपलोड कराये जाएं। आयोजन स्थल पर समय से समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं।
श्री मनिकंडन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 800, शिक्षा विभाग से 1500, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग द्वारा 1000 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पतंजलि योगपीठ, गायत्री शक्तिपीठ, क्रीड़ा भारती, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी की जाएगी।

एकलव्य स्टेडियम पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, स्टेडियम की साफ सफाई, कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट बनाने, पेयजल की स्टॉल लगाने हेतु भी निर्देश दिए गए।
एकलव्य स्टेडियम में सामूहिक योग कार्यक्रम को सफल व व्यवस्थित संपन्न कराने हेतु स्टेडियम को अलग अलग सेक्टर्स में बांट कर भागीदारी करने वाले विभिन्न विभागों, संस्थाओं हेतु स्थान चिह्नित करने, तख्ती, संकेतक लगाने के दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। जन-जन तक योग दिवस के संदेश को पहुंचाते हुये कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित करें।
श्री मनिकंडन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर पंचायत घर, अमृत सरोवर या अन्य सामुदायिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करायें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में योग कार्यक्रम आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया। इसके साथ ही तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सहकारी संस्थाओं, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि, सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में भी योग दिवस के कार्यक्रम एवं योग सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भोंडेले, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025