आगरा। करणी सेना के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि क्षत्रियों ने सदा से राष्ट्रहित में सैकड़ों जंग लड़ी हैं। आज फिर समय आ गया है कि हम राष्ट्रविरोधी ताकतों को करारा जवाब दें। हर करणी सैनिक मानव बॉम्ब बनने को तैयार है।
अम्मू रविवार को खंदारी स्थित एक होटल में करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर करणी सेना ने हाल ही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत पदभार भी सौंपा।
बैठक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। पहलगाम के आतंकी हमले पर आक्रोश प्रकट करते हुए सूरज पाल सिंह अम्मू ने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
अम्मू ने कहा कि आज राहुल गांधी और औवैसी जैसे लोग भी सरकार के साथ खड़े हैं। मैं पिछले चार दिन से ओवैसी को पसंद करने लगा हूं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती और अखिलेश यादव जैसे नेता युद्ध को समाधान न मानने की बातें कर रहे हैं, लेकिन अब धैर्य का बांध टूट चुका है।
सूरजपाल अम्मू ने जोर देते हुए कहा, देश के 15 लाख सैनिकों को अब खुला छोड़ने का समय आ गया है। पानी रोकने की नीति अच्छी है, लेकिन अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ चुका है।
बैठक में करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी और कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए पूर्ण समर्थन का संकल्प लिया।
करणी सेना लगाएगी रक्त दान शिविर
करणी सेना वर्तमान हालातों को देखते हुए देशभर में रक्त दान शिविर लगाएगी। अम्बू ने बताया कि अभी करणी सेना के 17 लाख सदस्य हैं, जिन्हें दो माह में 27 लाख करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने संघ प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि करणी सेना के सदस्यों को बॉर्डर पर जाने की अनुमति दी जाए ताकि वे अपने सैनिक भाइयों का सहयोग कर सकें।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026