IIFA Fashion Awards

IIFA Fashion Awards 2020 में फैशन के निराले रंग, देखें तस्वीरें

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक लोकप्रिय आइफा फैशन अवॉर्ड्स है। इसका हर भावी डिजाइनर को बेसब्री से इंतजार रहता है। आखिरकार वह गोल्डन टाइम आ ही गया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड आर्ट्स (आइफा) संस्थान ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने 16वें  एनुअल आइफा फैशन अवॉर्ड्स मेगा ईवेंट का आयोजन 12 नवंबर को किया।

विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के कारण यह शो ऑनलाइन आयोजित  किया गया।इसमें देश के विभिन्न शहरों से भावी फैशन डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिविटी को उजागर किया। लगातार 16 वर्षों से आयोजित इस ईवेंट में भावी डिजाइनर्स ने अपनी ड्रेसेज को 6 सीक्वेंस में प्रस्तुत किया। मरमेड, ओशन लाइफ, पावर टू वूमेन, ड्रेप-ओ-ग्रीक, वेडिंग ब्लिस, डिस्को मोज़ेक, फ्लोरल फ्यूज़न, सनी पैराडाइज, बॉल गाउन ब्लूम, फेस्टिव ब्लिंग आदि इंस्पिरेशन के माध्यम से शो किया। चयनित की गई 40 डिजाइनर ड्रेसेस ऑनलाइन शो की गई। जिसमें से 10 बेस्ट डिजाइनर ड्रेसेस को ग्रैंड फिनाले में चयनित किया गया।

आइफा की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस बार फैशन शो में कूल वेव कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस रेंज, थ्रेड एंब्रायडर्ड ट्यूल नेट, साटन और रॉ सिल्क की फ्यूज़न वेयर ड्रेस को फ्यूज़न स्टाइलिंग के साथ प्रेजेंट किया गया। शो में लेटेस्ट कलर कूल वेव, एक्वा ब्लू, लेमन शरबेट, ब्लडस्टोन रेड, गोल्डन हार्वेस्ट एवं इलेक्ट्रिक मजेंटा आदि रंगों का प्रयोग किया गया।

आइफा द्वारा चयनित जज पैनल ने बेस्ट डिजाइनर ऑफ द ईयर कुमारी मीनू को 10000/- की नकद राशि एवं सर्टिफिकेट से नवाज़ा। वहीं फर्स्ट रनर अप ओशीन भारद्वाज को 5000/- की नकद राशि से और सेकंड रनर अप छवि रामवानी को 3000/- की नकद राशि से नवाज़ा गया।

ज्यूरी मेंबर में डिजाइनर शोभा शुक्ला एवं डिजाइनर निकिता सील मौजूद रहे। इसी के साथ धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने किया। सीक्वेंस डिजाइनिंग फैशन एच. ओ. डी. प्रतीक्षा सिंघल का था। शो को सफल  बनाने में संस्थान की सेंटर हेड शिल्पा शर्मा एवं सभी टीम मेंबर्स का योगदान रहा।