आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा के साथ ही कई अन्य संस्थाओं ने कमर कस ली है। ये संस्थाएं आम लोगों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को मोबाइल के जरिए फीडबैक देने के लिए प्रेरित करने का अभियान चला रही हैं।
जो संस्थाएं इस मुहिम में जुटी हैं, उसमें शामिल लीडर्स आगरा, तपन फाउंडेशन, दीक्षालय इंस्टीट्यूट और बूस्टो टेक्नोलोजी ने दीक्षालय, माधव नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को सर्वोत्तम बनाने के लिए आकर्षक स्लोगन्स के पोस्टर जारी किये। इनमें एक नारा था, आगरा की ब्यूटी हमारी ड्यूटी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छता सर्वेक्षण के सलाहकार डॉ. बलजीत सिंह ने लोगों को नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया और लोगों से सहयोग मांगा। कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना ताजनगरी की रैंक मे बढ़ोतरी संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे चार व्यक्तियों को जोड़कर चेन बनायें।
पार्षद शरद चौहान ने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल पर फीडबैक ज़रूर दें। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि शहर की समस्त एनजीओ, सभी पार्षदों, नगर निगम के ब्रांड अम्बेसडर को सामूहिक रूप से नगर हित मे जुड़ना चाहिए। लीडर्स आगरा ने प्रचार-प्रसार के लिए हलवाइयों की दुकानों, पार्को के गेटों पर पोस्टर लगाना चालू कर दिया है।
कार्यक्रम में डॉ. बलजीत सिंह, पार्षद शरद चौहान, सुनील जैन, डॉ. अंबरीश अग्रवाल, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, डॉ. अशोक कुशवाहा, राहुल जैन रोबिन जैन, राजू सविता आदि मौजूद रहे।
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025