- लड़ाई कभी भी अपने दरवाजे पर नहीं लड़ी जाती है। न हम थाने जाएंगे, न चौकी घेरेंगे, न कलक्ट्रेट जाएंगे, न सड़क पर बैठेंगे
- हम अपने स्थान भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पर जाएंगे, जिसने नौ विधायक और दो संसद बनाए हैं
- जब नौ विधायक, दोनों सांसद, एमएलसी, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर हमारी बात सुनने न आएं, तब तक कार्यालय छोड़ना नहीं है
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. तोरा पुलिस चौकी प्रभारी आकाश सिंह यादव द्वारा भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार लोधी को थूक चटवाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। हालांकि दरोगा को पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है। लोधी समाज के लोग चाहते हैं कि दरोगा और उसके साथ अन्य पुलिस वालों को निलंबित किया जाए। इस बारे में लोधी समाज के चुनिंदा लोग पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह से समर्थन मांगने पहुंचे। चौ. उदयभान सिंह ने जो जवाब दिया, वह बड़ा ही रोचक है।
कलाल खेरिया से लोधी समाज के प्रमुख कार्यकर्ता 29 जुलाई, 2024 को अपराह्न एक बजे चौ. उदयभान सिंह के हसनपुरा, लोहामंडी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य से मिले थे। उन्होंने चौबीस घंटे में जांच मांगी। एसीपी सैयद अरीब अहमद ने जांच में लिखा है कि मारपीट हुई है लेकिन थूक चटवाने वाली बात गलत है। हकीकत यह है कि थूक चटवाया और अधिकारी पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कम से कम निलंबित तो किया जाए।

चौधरी उदयभान सिंह ने कहा- अगर आप न्याय लेना चाहते हो तो संगठित होना बहुत आवश्यक है। लड़ाई कभी भी अपने दरवाजे पर नहीं लड़ी जाती है। न हम थाने जाएंगे, न चौकी घेरेंगे, न कलक्ट्रेट जाएंगे, न सड़क पर बैठेंगे। हम अपने स्थान भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पर जाएंगे, जिसने नौ विधायक बनाए हैं, दो सांसद बनाए हैं। जब नौ विधायक, दोनों सांसद, एमएलसी, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर हमारी बात सुनने न आएंगे, तब तक कार्यालय छोड़ना नहीं है। मैं शौच भी वहीं करूंगा। हमारी बात सुनने आ जाओ, फिर फैसला जो चाहो करो। ये मेरी राय है। बाकी जो तुम्हारी राय है, सो मेरी राय है।
तुम यों चाहो कलाल खेरिया आ जाओ तो मैं कलाल खेरिया आ जांगो। तुम कहो लकावली आ जाओ तो ठीक पर मैं कलक्ट्रेट नहीं आऊँगा। मेरी सरकार है, मेरी जनता है। मैं पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक हूँ। पार्टी में लड़ाई ल़ड़ूंगा। मैं पार्टी का सिपाही हूँ। पार्टी के लिए मैंने अपनी पूरी जिंदगी दे दी है। मेरे बाबा ने जिंदगी दी। पार्टी में लड़ूंगा। या तो चूड़ी पहनो, या इस्तीफा दो या लड़ो। चौधरी उदयभान सिंह तुम्हारे साथ है।

मैं हमेशा से कहता हूँ कि मैं पिछले जन्म का लोधा हूँ। मैं हमेशा लोधों के साथ पूरी ताकत के साथ रहा हूँ। दहतोरा कांड, कलाल खेरिया, श्यामो कांड, टपरा कांड समेत कई कांड हुए हैं। श्यामो के लोधे पीटे थे, मैंने पूरी ताकत के साथ दिया। श्यामो में नौ दिन चारपाई डालकर पड़ा रहा। अजीतमल में लड़ाई हुई भागवत के चक्कर में। मलपुरा में हुई।
भोपाल सिंह, रणवीर सिंह, लवकुश चौधरी, मुकेश राजपूत, संतोष राजपूत, श्यामवीर सिंह राजपूत, सतीश राजपूत, कृष्णा राजपूत, यशपाल सिंह लोधी, पं. मनीष थापक आदि ने चौधरी उदयभान सिंह की बात का समर्थन किया।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025