Udaybhan singh

आगरा में भाजपा कार्यकर्ता को दरोगा ने थूक चटवाया, लोधी समाज पहुंचा पूर्व मंत्री चौ. उदयभान सिंह से समर्थन मांगने तो मिला ये जवाब

Crime POLITICS
  • लड़ाई कभी भी अपने दरवाजे पर नहीं लड़ी जाती है। न हम थाने जाएंगे, न चौकी घेरेंगे, न कलक्ट्रेट जाएंगे, न सड़क पर बैठेंगे
  • हम अपने स्थान भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पर जाएंगे, जिसने नौ विधायक और दो संसद बनाए हैं
  • जब नौ विधायक, दोनों सांसद, एमएलसी, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर हमारी बात सुनने न आएं, तब तक कार्यालय छोड़ना नहीं है

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  तोरा पुलिस चौकी प्रभारी आकाश सिंह यादव द्वारा भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार लोधी को थूक चटवाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। हालांकि दरोगा को पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है। लोधी समाज के लोग चाहते हैं कि दरोगा और उसके साथ अन्य पुलिस वालों को निलंबित किया जाए। इस बारे में लोधी समाज के चुनिंदा लोग पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह से समर्थन मांगने पहुंचे। चौ. उदयभान सिंह ने जो जवाब दिया, वह बड़ा ही रोचक है।

कलाल खेरिया से लोधी समाज के प्रमुख कार्यकर्ता 29 जुलाई, 2024 को अपराह्न एक बजे चौ. उदयभान सिंह के हसनपुरा, लोहामंडी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य से मिले थे। उन्होंने चौबीस घंटे में जांच मांगी। एसीपी सैयद अरीब अहमद ने जांच में लिखा है कि मारपीट हुई है लेकिन थूक चटवाने वाली बात गलत है। हकीकत यह है कि थूक चटवाया और अधिकारी पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कम से कम निलंबित तो किया जाए।

lodhi samaj agra
चौै. उदयभान सिंह से बातचीत करते लोधी समाज के लोग।

चौधरी उदयभान सिंह ने कहा- अगर आप न्याय लेना चाहते हो तो संगठित होना बहुत आवश्यक है। लड़ाई कभी भी अपने दरवाजे पर नहीं लड़ी जाती है। न हम थाने जाएंगे, न चौकी घेरेंगे, न कलक्ट्रेट जाएंगे, न सड़क पर बैठेंगे। हम अपने स्थान भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पर जाएंगे, जिसने नौ विधायक बनाए हैं, दो सांसद बनाए हैं। जब नौ विधायक, दोनों सांसद, एमएलसी, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर हमारी बात सुनने न आएंगे, तब तक कार्यालय छोड़ना नहीं है। मैं शौच भी वहीं करूंगा। हमारी बात सुनने आ जाओ, फिर फैसला जो चाहो करो। ये मेरी राय है। बाकी जो तुम्हारी राय है, सो मेरी राय है।

तुम यों चाहो कलाल खेरिया आ जाओ तो मैं कलाल खेरिया आ जांगो। तुम कहो लकावली आ जाओ तो ठीक पर मैं कलक्ट्रेट नहीं आऊँगा। मेरी सरकार है, मेरी जनता है। मैं पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक हूँ। पार्टी में लड़ाई ल़ड़ूंगा। मैं पार्टी का सिपाही हूँ। पार्टी के लिए मैंने अपनी पूरी जिंदगी दे दी है। मेरे बाबा ने जिंदगी दी। पार्टी में लड़ूंगा। या तो चूड़ी पहनो, या इस्तीफा दो या लड़ो। चौधरी उदयभान सिंह तुम्हारे साथ है।

Chaudhary udaybhan singh
Chaudhary Udaybhan Singh

मैं हमेशा से कहता हूँ कि मैं पिछले जन्म का लोधा हूँ। मैं हमेशा लोधों के साथ पूरी ताकत के साथ रहा हूँ। दहतोरा कांड, कलाल खेरिया, श्यामो कांड, टपरा कांड समेत कई कांड हुए हैं। श्यामो के लोधे पीटे थे, मैंने पूरी ताकत के साथ दिया। श्यामो में नौ दिन चारपाई डालकर पड़ा रहा। अजीतमल में लड़ाई हुई भागवत के चक्कर में। मलपुरा में हुई।

भोपाल सिंह, रणवीर सिंह, लवकुश चौधरी, मुकेश राजपूत, संतोष राजपूत, श्यामवीर सिंह राजपूत, सतीश राजपूत, कृष्णा राजपूत, यशपाल सिंह लोधी, पं. मनीष थापक आदि ने चौधरी उदयभान सिंह की बात का समर्थन किया।

RBS कॉलेज आगरा के चीफ प्रॉक्टर और पूर्व मंत्री चौधरी उदय भान सिंह के बेटे प्रोफेसर संजीव पाल सिंह को बदनाम करने के पीछे कौन, तहरीर देने वाले ई रिक्शा चालक ने की प्रेसवार्ता

Dr. Bhanu Pratap Singh