Agra, Uttar Pradesh, India. काफी लम्बे समय के अथक प्रयासों के बाद आगरा के जनप्रिय सांसद और भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल जी को आगरा के विकास और सहूलियतों के लिए एक और सफलता मिली। आगरावासियों ने कल-कल करती कालिन्दी के प्रवाह की ध्वनि भले ही न सुनी हो लेकिन आकाश गंगा से उस प्रवाह का एक अद्भुत और अलौकिक दृश्य अवश्य निहारा होगा जब वे आगरा से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को प्रथम बार वायुयान से जा रहे होंगे।
अभी उन आनन्दोन्मुक्त दृश्यों को उनके नैनों ने अपनी पलकों को बन्द कर उसे अपने स्मृति पटल पर सजाया ही होगा कि उसके आगे का दृश्य और विहंगम मिला होगा, जब फ़र्रुख़ाबाद के आसपास जगत पापनाशिनी माँ भागीरथी ने भी उनको अपने ऊपर से किसी नौका या पोत से नहीं बल्कि वायु मार्ग से जाते हुए अपने बच्चों को प्रसन्नतापूर्वक आशीर्वाद दिया होगा। अपनी विशिष्ट सभ्यता और शिष्ट आचरण के लिए सुविख्यात नगर लखनऊ के सहृदयी बंधु और भगिनियों ने उनका स्वागत किया होगा। गोधूलि की पावन बेला में जब प्रभु आदित्य अपने विश्राम कक्ष की ओर अग्रसर हो रहे होंगे और ठीक उसी समय इस यान के यात्री अपने प्रियजनों से आलिंगनबद्ध होकर भेंट कर रहे होंगे।
मैं आभार प्रकट करता हूँ केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हर उस व्यक्ति का जिसने इसमें किंचित मात्र भी सहयोग किया है।

–दिगम्बर सिंह धाकरे
संयोजक, एनजीओ प्रकोष्ठ, बृज क्षेत्र, भाजपा
- फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में गुलशन देवैया के दमदार लुक ने बढ़ाई उत्सुकता - August 20, 2025
- क्या भाजपा में शामिल होंगी भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े! चर्चाओं का बाजार गर्म - August 20, 2025
- IIT Alumni Council Launches World’s First Open-Source Health Platform, with Ayurveda Revisited by Dr Shantaram Kane - August 20, 2025