फिलहाल आपने मोबाइल, कार, टीवी और फ्रिज जैसी मंहगी चीजों को किस्त पर खरीदने या बेचने के बारे में सुना होगा। पर शायद आप ने पांच किलो आम किस्त पर नहीं खरीदे होंगे। आप सोच रहे होंगे कि आम भी कोई किस्त पर बेचता है क्या? तो बता दें कि अब हापुस आम को भी किस्त पर बेचने का काम शुरू है।
जी हां, हापुस आम की कीमत बहुत अधिक होने के बीच महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यापारी ने इस फल को मासिक किस्त पर मुहैया कराने की पेशकश की है। ‘गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स’ के गौरव सानस ने कहा कि यदि रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनर (एसी) किस्त पर खरीदे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं।
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में देवगढ़ और रत्नागिरि के अल्फांसो या ‘हापुस’ आम को सबसे अच्छा आम माना जाता है और फिलहाल खुदरा बाजार में यह 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन की कीमत पर बिक रहा है। सानस ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में दावा किया कि उनके परिवार की दुकान किस्त पर आम बेचने वाली देश की पहली दुकान है।
तीन, छह या 12 महीनों की किस्त में उपलब्ध
गौरव सानस ने कहा, ‘आम के मौसम की शुरुआत में हमेशा इसके दाम बहुत अधिक होते हैं। हमने सोचा कि यदि रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य उपकरण किस्त पर बेचे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं। तब हर व्यक्ति आम खरीद सकेगा।’ सानस ने कहा कि उनकी दुकान पर किस्त पर आम खरीदने की प्रक्रिया बिल्कुल किस्त पर मोबाइल फोन खरीदने जैसी है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा और उसकी खरीद रकम को तीन, छह या 12 महीनों की किस्त में तब्दील कर दिया जाएगा। सानस से कहा कि लेकिन यह योजना कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी पर ही लागू होगी और अब तक चार ग्राहकों ने इस योजना का लाभ उठाया है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025