भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय की पाकिस्तान में भी हो रही वाहवाही – Up18 News

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय की पाकिस्तान में भी हो रही वाहवाही

EXCLUSIVE

 

भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय इन दिनों सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी छाये हुए हैं। दोनों देशों में उनके हीरो बनने की वजह उनकी ईमानदारी है। पाकिस्तानी लोग थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय की तारीफ करते नहीं थक रहे। यानि भारतीय सेनाध्यक्ष को पाकिस्तान में जहां ताली मिल रही है, वहीं उनके अपने सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को गाली मिल रही है। पाकिस्तानी जनरल बाजवा कल ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि भारतीय सेनाध्यक्ष की पाकिस्तान में वाहवाही क्यों हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी ने इन दिनों अपने मुल्क में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। करीब एक महीने पहले जब इमरान खान को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक रैली के दौरान गोली मारी गई थी, तब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत सेना के एक अधिकारी पर भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान स्वाति ने जनरल कमर जावेद बाजवा को निशाने पर लिया और भारतीय थलसेनाध्यक्ष की जमकर तारीफ की।

ऐसे हुई भारतीय सेनाध्यक्ष की तारीफ

इमरान खान की पार्टी के नेता आजमखान स्वाति ने कहा कि एक तरफ भारत के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय हैं, जिनकी कुल संपत्ति सिर्फ 29 लाख के करीब है और एक तरफ हमारे सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा हैं, जिनके पास अकूत संपत्ति है। जनरल बाजवा बताएं कि उनके पास इतनी अधिक संपत्ति कहां से आई।

पाकिस्तान द्वारा जारी विभिन्न आंकड़ों में बताया गया है कि वर्ष 2013 से 2021 के दौरान जनरल बाजवा की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उनकी कुल संपत्ति 12.7 अरब से भी अधिक बताई जा रही है। जनरल बाजवा पर पाकिस्तानी कौम को लूटकर अपनी संपत्ति बढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय को ईमानदारी की मिसाल बताया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेनाध्यक्ष की तारीफ करने के आरोप में इमरान खान की पार्टी के नेता आजम खान स्वाति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

इमरान खान भी कई बार विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी की कर चुके हैं तारीफ

ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में भारत की तारीफ हो रही है। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय की तारीफ से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी की तारीफ में भी कसीदे पढ़े जा चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के सामने अपनी स्वतंत्र विदेश नीति रखने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की थी।

इमरान खान ने कहा था कि पीएम मोदी किसी के सामने नहीं झुकते। वह जो चाहते हैं, वही करते और कहते हैं। अगर अमेरिका की हिम्मत है तो भारत के पीएम मोदी को झुकाकर दिखाए। इसके अलावा यूक्रेन युद्ध मामले में रूस की निंदा नहीं करने और उससे तेल खरीदने के अपने रुख पर कायम रहने के लिए इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री की भी तारीफ की थी।

उन्होंने कहा था कि अमेरिका और पश्चिम देशों ने जब भारत पर रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव डाला तो उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कह दिया कि यह आप नहीं, बल्कि भारत तय करेगा कि उसे किससे क्या खरीदना है या नहीं खरीदना है। हम अपने देश के लोगों को सस्ता ईंधन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जहां से हमें किफायती मिलेगा, वहां से खरीदेंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh