अडानी समूह के गौतम अडानी ने कहा है कि भारत साल 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. वहीं, साल 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. दुनिया के तीसरे और देश के पहले सबसे अमीर शख्स ने मुंबई में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ अकाउंटेंट्स 2022 को संबोधित करते हुए यह बात कही.
चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए आधार तैयार
अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन ने दावा किया कि अगले तीन दशक भारत को उद्यमिता के मामले में सबसे आगे ले जाएंगे. अडानी ने कहा कि साल 2021 में भारत में यूनिकॉर्न्स की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज थी. भारत ने इस साल वैश्विक स्तर पर रियल टाइम ट्रांजैक्शंस को अंजाम दिया. यह अमेरिका, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस के कुल जोड़ से भी 6 गुना ज्यादा था. इन सबने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए एक आधार तैयार किया है, जहां मानव और मशीनें एक दूसरे से जुड़ी हुईं हैं.
भारत बनेगा 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी
भारत की जीडीपी पर गौतम अडानी ने कहा, हमें एक ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी तक पहुंचने में 58 साल लग गए. अगले एक ट्रिलियन के लिए 12 साल लगे जबकि जीडीपी को तीन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में सिर्फ 5 साल लगे. इससे यह पता चलता है कि देश की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है. अब अनुमान है कि अगले दशक में भारत हर 12 से 18 महीनों में अपनी जीडीपी में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि साल 2050 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा.
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025