विशाखापत्तनम टेस्ट: पहली पारी में भारत ने बनाए 396 रन, यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक

SPORTS

सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक के सहारे भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाए हैं. जायसवाल ने सबसे अधिक 209 रन बनाए. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है.

यशस्वी जायसवाल ने 277 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले छक्का और फिर चौका मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. दोहरा शतक बनाने के तुरंत बाद वो 290 गेंदों पर 209 रन पर आउट हो गए.

छठे टेस्ट मैच में यह उनका पहला दोहरा शतक है. अभी तक के अपने छोटे से करियर में जायसवाल ने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं.

जायसवाल ने शनिवार को अपनी पारी कल के नाबाद 179 रन से आगे बढ़ाई. उनके साथ आर अश्विन खेल रहे थे. लेकिन वो 20 रन बनाकर आउट हो गए.

आज कुलदीप यादव ने 8 रन और बुमराह ने 6 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए.

भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम टेस्ट में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है.

यशस्वी जायसवाल ने 277 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले छक्का और फिर चौका मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. हालांकि दोहरा शतक बनाने के तुरंत बाद वो 209 रन पर आउट हो गए. उन्होंने कुल 290 गेंदें खेली.

छठे टेस्ट मैच में यह उनका पहला दोहरा शतक है. अभी तक के अपने छोटे से करियर में जायसवाल ने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं.

जायसवाल ने शनिवार को अपनी पारी कल के नाबाद 179 रन से आगे बढ़ाई. उनके साथ आर अश्विन खेल रहे थे. लेकिन वो 20 रन बनाकर आउट हो गए.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh