भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर है। बांग्लादेश के स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत आ रही है। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मे 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए।
केएल राहुल की अगुआई वाली टीम को अब 100 रन और बनाने हैं। उसे 145 रन का टारगेट मिला, लेकिन टॉप ऑर्डर फेल रहा और टीम संकट में है। दूसरी पार में शुभमन गिल 7, केएल राहुल 2, चेतेश्वर पुजारा 6 और विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अक्षर पटेल 26 और जयेदव उनादकट 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने 1 विकेट झटके। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025