दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के एक दिन बाद अब आयकर विभाग ने कांग्रेस को नई टेंशन दे दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है।
ताजा नोटिस में कांग्रेस से 2017-18 से 2020-21 के लिए ये रकम टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की चिंता और बढ़ गई हैं।
कांग्रेस की बढ़ी टेंशन
आयकर विभाग के ताजा नोटिस में कांग्रेस से आंकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए ये राशि टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इस के चलते पार्टी की लोकसभा चुनाव से पहले चिंता और बढ़ गई है।
कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके मिल रहे हैं। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका खारिज कर दी तो अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी को नई टेंशन दे दी है।
-एजेंसी
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025