आगरा में द्वितीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का भव्य आगाज, वैज्ञानिक विमर्श का बना राष्ट्रीय मंच
आगरा। ताजनगरी आगरा में द्वितीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य, गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। एमडी जैन इंटर कॉलेज के शांति स्वरूप सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन होम्योपैथी के वैज्ञानिक पक्ष, शोध, सामाजिक उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर गहन मंथन हुआ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया कांग्रेस का उद्घाटन
कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. जे.एन. सिंह रघुवंशी, आयोजन सचिव डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, महामंत्री डॉ. एन.एस. रघुराम, रोहित जैन, राहुल जैन तथा लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन मंचासीन रहे।
होम्योपैथी को प्रचार नहीं, संरक्षण की जरूरत : प्रो. बघेल
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. बघेल ने कहा कि होम्योपैथी को अब किसी परिचय या प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। इसके परिणाम ही इसकी सबसे बड़ी पहचान हैं। वर्षों से फैलाई गई भ्रांतियां इसके प्रभावी उपचार से स्वतः समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शुद्ध औषधि, अनुशासित पद्धति और मरीज-केंद्रित उपचार होम्योपैथी की वैज्ञानिकता को सिद्ध करते हैं।
महंगे इलाज के दौर में सुलभ विकल्प बनी होम्योपैथी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जब महंगे कॉरपोरेट अस्पताल आमजन की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं, तब सस्ती, सुरक्षित और किफायती होम्योपैथी गंभीर बीमारियों के शुरुआती उपचार में प्रभावी विकल्प बनकर उभरी है।
रिसर्च, नवाचार और वैश्विक सहयोग पर जोर
उन्होंने सरकार से होम्योपैथी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अधिक निवेश की आवश्यकता बताई। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सेमिनार और नॉलेज एक्सचेंज कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मानवता के हित में होम्योपैथी को व्यापक संरक्षण और संवर्धन मिलना चाहिए।
आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद बढ़ा जनविश्वास
प्रो. बघेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के बाद होम्योपैथी के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी अपेक्षा जताई कि एलोपैथी की तरह होम्योपैथी उपचार लेने वालों की संख्या पर आधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाए।
सरकारी कॉलेज, आईपीडी और बोर्ड गठन की उठी मांग
सम्मेलन में होम्योपैथिक संगठनों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें राजकीय तिलकधारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, जौनपुर को मानक स्तर का बनाना, नगीना जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मेडिकल कॉलेजों में एथिकल कमेटी, आईपीडी, पैथोलॉजी एवं रिसर्च सेंटर की व्यवस्था, प्रदेश में होम्योपैथी बोर्ड का गठन और जिला अस्पतालों में सेवाओं को सशक्त करना शामिल रहा। प्रो. बघेल ने इन मांगों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।
आगरा के चिकित्सकों ने बढ़ाया देश का मान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। पद्मश्री डॉ. आर.एस. पारीक और विश्व रिकॉर्डधारी डॉ. पार्थ सारथी शर्मा इसका जीवंत उदाहरण हैं। सांसद होने के नाते उन्होंने देशभर से आए चिकित्सकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
कैंसर जैसी बीमारियों में भी कारगर : डॉ. प्रदीप गुप्ता
साइंटिफिक सत्र में नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप गुप्ता ने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में भी होम्योपैथी के प्रति विश्वभर में भरोसा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी मरीज की मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक परिणाम देती है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों का सम्मान
कांग्रेस के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें पद्मश्री डॉ. आर.एस. पारीक, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. धुर्बा ज्योति, डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत, डॉ. विजय यादव, डॉ. अजीत कुमार शर्मा, डॉ. पंकज त्रिपाठी, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. एच. पाल, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डॉ. अनिल शाम, डॉ. अशोक चौहान, डॉ. अशोक वार्ष्णेय, डॉ. प्रभात कुलश्रेष्ठ, डॉ. दिवाकर वशिष्ठ, डॉ. जे.एन. सिंह रघुवंशी, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, डॉ. जितेश शर्मा और डॉ. आर्यमन शर्मा शामिल रहे।
आयुष्मान योजना में आईपीडी शामिल करने की मांग
देशभर से आए चिकित्सकों ने एक स्वर में आयुष्मान भारत योजना में होम्योपैथी की आईपीडी सेवाओं को शामिल करने की मांग उठाई और इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. जेपी श्रीवास्तव, डॉ. अमित कुमार, सुनील जैन, राहुल जैन, लीडर्स आगरा के मार्गदर्शक सुरेश चंद्र गर्ग सहित देशभर से आए सैकड़ों होम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित रहे।
- Agra News: शराब के नशे में खोया आपा, कुबेरपुर बाजार में राहगीरों से अभद्रता और दुकानों पर पत्थरबाजी, पुलिस ने दो हुड़दंगियों को दबोचा - January 11, 2026
- Agra News: जैतपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल - January 11, 2026
- Agra News: तहसील परिसर में ही पुलिस ने बिछाया जाल; मुख़बिर की सूचना पर हत्थे चढ़ा जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी - January 11, 2026