देवरिया के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक और योगी सरकार में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की कार का शीशा टूट गया। पुलिस ने मामले में एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के परासिया भंडारी गांव के पास 14 अगस्त की दोपहर दो बजे के करीब की बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पीएसओ प्रवीन कुमार यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है। सोमवार की दोपहर में दो बजे राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम सदर कोतवाली के सोनूघाट से कुशीनगर जा रही थीं।
गाड़ी में उनके अलावा ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के परासिया भंडारी गांव के पास अचानक काफिले के बीच में दो बाइक सवार युवक आ गए।
उन्होंने मंत्री के बैठने की जगह की ओर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला किया। उनके हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी पलाटने से बाल बाल बची। इसके बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरे के द्वारा पता चला उनमें से एक युवक रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है।
आरोप है कि राज्यमंत्री को जान से मारने के इरादे से वह आया था।पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मंत्री की गाड़ी पर हमले के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- जानकीपुरम जमीन घोटाला: अपर्णा यादव की मां समेत एलडीए के पांच तत्कालीन कर्मियों पर केस दर्ज - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025