sarv praksash kapoor

‘भरतपुर हाउस आगरा में करोड़पतियों के घर में जुआ’ प्रकरण में सर्वप्रकाश कपूर ने कहा- बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, अमर उजाला, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण का आभार

Crime

पुलिस के आने पर एक कोठी के बेसमेंट में छिप गए थे जुआरी

मैं डरने वाला नहीं, सबकी असलियत सामने लाकर रहूंगा

Agra, Uttar Pradesh, India. ‘भरतपुर हाउस आगरा में करोड़पतियों के घर में जुआ, पुलिस पहुँची तो भागने लगे’ के संबंध में भरतपुर हाउस निवासी और कारोबारी सर्वप्रकाश कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है- भरतपुर हाउस आगरा के जुआरियों की असलियत सामने लाकर ही रहूंगा। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूँ। आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।

उन्होंने कहा- भरतपुर हाउस में दीवाली की रात्रि में हो रहे जुआ की खबर को दबाने के लिए कहा जा रहा है कि दीवाली मेला था। असलियत यह है कि दीवाली मेला 22 अक्टूबर, 2022 को पार्क में था। जुआ वाली घटना 24 अक्टूबर को है। कोई कहता है कि दीवाली मेला में आए थे तो कोई कहता है कि शादी की बधाई देने आए थे। रात तीन बजे तक कौन सा मेला लगता है और कौन सी शादी होती है। मान भी लिया कि मेला में आए थे तो पुलिस को देखकर भागे क्यों? अब सिर्फ अधिकारियों की नजर में डाल कर रंगों हाथों पकड़ करवाएंगे। जुआरियों से पूरी कॉलोनी वाले परेशान हैं। मनमानी की हद कर दी है।

 

श्री कपूर ने कहा कि मेरी शिकायत पर पुलिस आई तो एक कोठी के बेसमेंट में काफी लोग छिप गए। 10 लोग इसके गवाह हैं। ये सब निर्यातक हैं। लाखों रुपये विज्ञापन पर व्यय करते हैं। विज्ञापन एजेंसियां इनकी पैरवी करती हैं। छोटे-मोटे आदमी को तो ये लोग गन्ने की तरह पीस देते हैं। इसके बाद भी अमर उजाला, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण का आभार प्रकट करता हूँ कि इतनी बड़ी न्यूज़ छापी और यही हमारी जीत है।

भरतपुर हाउस आगरा में करोड़पतियों के घर में जुआ, पुलिस पहुँची तो भागने लगे

श्री कपूर ने कहा कि कितनी गजब बात है कि जुए को मेले में तब्दील कर दिया। अगर पुलिस कॉलोनी में लगे सासीटीवी कैमरों को देखे तो सब पता चल जावेगा। यह कॉलोनी जितनी जुआरियों और शराबियों की है, उतनी हमारी भी है। पुलिस गोपनीय जांच कराए तो सब पता चल जाएगा। कुछ भी हो जाए, मैं असलियत सामने लाकर ही रहूँगा। प्रभावशाली व्यक्तियों के ‘राम श्याम’ सबको मैनेज कर लेते हैं, लेकिन इस केस में वह कामयाब नहीं होंगे। सच की जीत होगी।

भरतपुर हाउस आगरा में करोड़पतियों के घर में जुआ, पुलिस पहुँची तो भागने लगे

Dr. Bhanu Pratap Singh