गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में रविवार की देर रात कविनगर में तैनात महिला दरोगा (SI) रिचा शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, महिला दरोगा रिचा शर्मा ड्यूटी खत्म करके देर रात स्कूटी से जा रही थीं तभी सड़क पर अचानक से कुत्ता उनकी स्कूटी के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में वो कार से टकरा गई जिसके बाद वो गिर पड़ी। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके वाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 2023 बैच की महिला दरोगा (25) रिचा शर्मा कानपुर की रहने वाली थीं। रिचा शर्मा गाजियाबाद के कविनगर में तैनात थी। वो देर रात में ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से रूम पर जा रही थी तभी सड़क पर उनकी स्कूटी के सामने अचानक कुत्ता आ गया, उसे बचाने का प्रयास किया और स्कूटी को दुसरी और मौड दिया। इस दौरान सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में हलमेट लगे होने के बाद भी महिला दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई।
इसके बाद उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले भर्ती कराया गया, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला दरोगा की मौत को बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया- सड़क हादसे में महिला दरोगा की मौत हो गई है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई, जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025